Header Ads

Header ADS

Ashes LIVE: इंग्‍लैंड की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका, चौथे दिन का खेल शुरू होते ही डेविड मलान आउट

ब्रिसबेन एशेज 2021 के पहले टेस्‍ट में वापसी की उम्‍मीद लगाए इंग्‍लैंड को तगड़ा झटका लगा है। चौथे दिन का खेल शुरू होते ही डेविड मलान को नाथन लायन ने आउट कर दिया। 82 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले मलान ने कप्‍तान जो रूट के साथ मिलकर इंग्‍लैंड की वापसी का रास्‍ता बनाया। लायन की गेंद पर मलान ने मार्नस लाबुशेन को कैच थमाया। इसके थोड़ी देर बाद ही रूट को कैमरन ग्रीन ने आउट कर दिया। रूट ने 89 रन बनाए। ओली पोप को स्मिथ के हाथों कैच कराकर लायन ने इंग्‍लैंड को पांचवां झटका दिया। क्रीज पर बेन स्‍टोक्‍स और जॉस बटलर मौजूद हैं। रूट और मलान ने बरकरार रखीं उम्‍मीदेंइससे पहले, कप्तान जो रूट की रेकॉर्ड पारी और डेविड मलान के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 159 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने टेस्ट के तीसरे दिन शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 220 रन बना लिए थे। इससे पहले ट्रेविस हेड ने 148 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक पहली पारी में 147 रन बनाने वाला इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे था। वॉन का रेकॉर्ड तोड़ाशानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। स्टंप्स के समय वह 158 गेंदों पर 86 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमें 10 चौके शामिल हैं। मलान ने 177 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए थे और उन्होंने भी 10 चौके लगाए थे। रूट ने इंग्लैंड की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रेकॉर्ड बनाया। वह 2021 में अभी तक 1541 रन बना चुके हैं और उन्होंने माइकल वॉन के 2002 में बनाए गए 1481 रन के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वर्ल्ड रेकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाए थे।


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3EKXoOT
Powered by Blogger.